एक्सपोज़ टुडे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक यशवंत इंदापुरकर ने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाएं एक उद्देश्य के लिए सामुहिक रूप से मिलकर कार्य करें। हम समाज में अमूल-चूल परिवर्तिन ला सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि विभिन्न संस्थाओं का आपस में समन्वय होना चाहिए। वे भारत विकास परिषद के शुभकामना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक लंबे समय बाद भारत को अंग्रेजियत जैसी गुलामी से मुक्ति मिली है और ये परिवर्तनशील समय आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजय बंसल ने भारत विकास परिषद की स्थापना से लेकर आज तक किये गये सेवा कार्यों के संबंध में कहा कि आज ग्रामीण परिवेश में परिषद सराहनीय कार्य कर रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. प्रियंबदा भसीन ने सभी शाखाओं के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वह आई.एम.ए. के साथ मिलकर कार्य करें एवं हम निःशुल्क रूप से नेत्र शिविर लगाने के लिए तत्पर हैं। कोविड काल में जिस परेशानी के दौर से हम गुजरे हैं अब समय है कि हम एकजुट होकर कोई भी एक काम शहर का ले लें जिसे निर्णय तक ले जाकर सफलता दिलायें।
कार्यक्रम में कैट के मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी संगठनों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। स्वागत भाषण सेन्ट्रल पार्क के महाप्रबंधक प्रीतम खन्ना ने दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के एस.के. जैन, अनूप अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, डॉ. संदीपा मल्होत्रा, अलका कुशवाह, सुरेन्द्र प्रधान, अनामिका अग्रवाल, अमित सेठी, मोहन अग्रवाल, समीर अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, अरविन्द गौड़, सतीश जैन, अंकुर गोयल, गुंजन सिंघल, डी.के. गुप्ता, वैभव शर्मा, डॉ. निधि गर्ग, सुलेखा राजपूत, श्रीमती सुनीता चौबे, विम्मी सचदेवा, मधु धीमान, पुष्पा प्रजापति, पीयुष गुप्ता, डॉ. डी.बी. राय श्रीवास्तव का कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर कैट की श्रीमती कविता जैन, जे.सी. गोयल, समीर अग्रवाल, उदित चतुर्वेदी, अमित अरोरा, निरुपमा मालपानी, निधि अग्रवाल, मनोज चौरसिया सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अशोक अग्रवाल द्वारा माना गया जबकि संचालन कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने किया।