इंदौर। शहर में अतिक्रमण के मामले सुने होंगे। इंदौर में मॉल में अतिक्रमण। सड़क और बाज़ार के बाद मॉल में भी अतिक्रमण। अपोलो टॉवर में अवैध अतिक्रमण की एबीसीडी। नगर निगम ने नहीं की कारवाई तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना। ज़िम्मेदार ख़ामोश मॉल के दुकानदार और व्यापारी एसोसिएशन में अतिक्रमण को लेकर ठनी यह है।
एबीसीडी अतिक्रमण
A इस श्रेणी में आते है अस्थाई अतिक्रमण
B वेंटीलेशन टॉयलेट लिफ़्ट पर क़ब्ज़े
C पक्के अतिक्रमण
ज़िला प्रशासन और निगम ख़ामोश नगर निगम के संपत्ति कर में भी हो रही है धाँधली। सोसाइटी और दुकानदार के विवाद में काट देते हैं बिजली।