बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के कई गांवों पिछले डेढ़ महीने से दिन-रात आ रही धमाकों की आवाज और भूकंप से लोग दहशत में हैं। लोग न रात में सो पा रहे हैं और न दिन में चैन से रह पा रहे हैं। प्रशासन ने भी ग्रामीणों को अपने हाल पर छोड दिया है। भूकंपमापी यंत्र तालों में बंद हैं। अब तक कई लोग गाँवों से पलायन कर चुके हैं।
गांवों में आ रही आवाज की जाँच करने के लिए वैज्ञानिकों के दल भी आ चुके हैं लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जमीन में गैस बनने के कारण आवाज और भूकंप आ रहा है।
ग्रामीणों का कहना हैं कि अगर जमीन में गैस बन रही है तो सरकार यंत्र लगाकर गैस को बाहर निकाले। गाँव में आ रहे भूकंप के कारण गाँव के कई मकानों में दरार पड़ गई है। बारिश के दिनों में भी लोग घरों के बाहर खटिया लगाकर सोने को मजबूर हैं।