January 23, 2025

एसपी ने घोषित किया टीआई की गिरफ़्तारी पर 5 हज़ार का ईनाम।

एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
एसपी ने टीआई की गिरफ़्तारी पर 5 हज़ार का ईनाम घोषित किया है ।सीहोर एसपी ने दतिया ज़िले के सेंवढा थाना में पदस्थ टीआई शिशिर दास की गिरफ़्तारी पर ईनाम घोषित किया है । दरअसल सीहोर ज़िले में पदस्थ महिला नायाब तहसीलदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की टीआई उनके घर ज़बरदस्ती घुस कर छेड़खानी की ।इसके बाद फिर जादू टोना कराने प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने टीआई के ख़िलाफ़ एफ़आइआर दर्ज कर ली लेकिन टीआई पुलिस की गिरफ़्त में नहीं आए अब एसपी सीहोर शशींद्र चौहान ने टीआई दास और उनके साथी कांस्टेबल की गिरफ़्तारी का ईनाम घोषित कर दिया है और दोनों की गिरफ़्तारी के लिए 3 टीमें भी बना दी हैं।

सीहोर पुलिस टीआई शिशिर दास की गिरफ़्तारी के लिए 18 जनवरी से प्रयास कर रही है ।लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। दरअसल टीआई दास कुछ समय पहले सीहोर के मंडी और नसरूललागंज थाने में भी पदस्थ रहा है। वर्तमान में टीआई दास दतिया के सेवढा थाने में पदस्थ है और वहीं से फ़रार है।फ़रारी के दौरान टीआई दास ने सीहोर में पदस्थ महिला तहसीलदार को धमकाने के लिए कांस्टेबल को भेजा था । टीआई दास सस्पेंड है । उसने सीहोर के ज़िला न्यायालय में अग्रिम ज़मानत के लिए आवेदन लगाया था । लेकिन न्यायालय ने उसकी अग्रिम ज़मानत ख़ारिज कर दी है । कुछ दिन पहले 3 लोग एक बोलेरो में सवार होकर महिला नायाब तहसीलदार के घर पहुंचे थे।तीनों महिला नायाब तहसीलदार के घर के चक्कर लगा रहे थे। गाड़ी से टोटके का सामान और निंबू मिर्ची का सामान फैंक रहे थे। इसकी सूचना महिला नायाब तहसीलदार ने पुलिस को दी । इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया ।पुलिस पूछताछ में उन्होंने टीआई दास का नाम लिया ।

Written by XT Correspondent