April 11, 2025

EOW एसपी ने अफ़सरों से कहा भ्रष्टाचार की शिकायत मिलते ही ट्रेप और छापे की तुरंत कारवाई हो।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
इंदौर एसपी ईओडबल्यू धनंजय शाह ने विंग में तैनात डीएसपी और टीआई के लिए ट्रेनिंग आयोजित की। एसपी शाह ने भ्रष्टाचार के मामले में रंगे हाथ ट्रेप और क़ानूनी बारीकियों के संबंध में अफ़सरों को बताया। एसपी शाह ने कहा पीड़ित की शिकायत मिलने पर कार्य योजना बनाकर काम हो। रिश्वत लेते लोगों को रंगे हाथों ट्रेप और छापे की कारवाई में कैसी रणनीति बनाई जाए। इस दौरान
लोक अभियोजन अधिकारी आशीष खरे भी मौजूद थे उन्होंने क़ानूनी प्रक्रिया अफ़सरों को समझाया।

Written by XT Correspondent