April 16, 2025

एसपी ने मारा जुंए के अड्डे पर छापा,2 टीआई खिलवा रहे थे जुंआ। दोनो टीआई हुए लाइन अटैच।

एक्सपोज़ टुडे।

सेंघवा और खेतिया थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुंआ संचालित होने की सूचना लगातार मिल रही थी।
बडवानी एसपी ने फ़ोर्स भेजकर जुआं पकड़ा। जुआरियों ने किया खुलासा टीआई की मर्ज़ी से चल रहा था जुआँ। इस पर एसपी दीपक शुक्ला ने तत्काल
सेंघवा थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजालदा और खेतिया थाना प्रभारी संतोष सांवले को लाइन अटैच कर दिया है।

Written by XT Correspondent