September 23, 2024

एसपी ने शुरू की सायबर सुरक्षा पाठशाला। पुलिस ने दी सैंकड़ों बच्चों को सायबर अपराधों से बचने की टिप्स।

एक्सपोज़ टुडे।
आदिवासी ज़िले में आईपीएस ने शुरू की अनूठी पहल। सायबर अपराधों को रोकने के लिए शुरू की सायबर सुरक्षा की पाठशाला।स्कूल कॉलेजों में जाकर पुलिस बता रही सायबर सुरक्षा की टिप्स।
झाबुआ एसपी आईपीएस अरविंद तिवारी ने ज़िले में सायबर अपराध रोकने के लिए सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू किया है। एसपी तिवारी के निर्देश पर इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ  में 250 बच्चों को पुलिस ने सायबर अपराधों से सतर्क रहने की जानकारी दी।
एसपी श्री तिवारी खुद इंजीनियर हैं वे इससे पहले इंदौर में डीसीपी हेड क्वार्टर के पद पर थे । कई सालों पहले इंदौर में सीएसपी कोतवाली और एडिशनल एसपी क्राइम रहते श्री तिवारी ने कई सनसनीख़ेज़ अपराधों का खुलासा किया था।
पुलिस ने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए कुछ साइबर सुरक्षित प्रथाओं का पालन करना आवश्यक होता है, जिनके बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ यातायात के नियमों के बारे में बताया गया एवं सायबर क्राईम से सावधान रहने के संबंध में पेंपलेट की दिये गये।
 सायबर एडवाइजरी :-
1. कभी भी लॉटरी या इनाम के झांसे में किसी को अपनी जानकारी शेयर न करे।
2. किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा बैंक संबंधी जानकारी जैसे उपयोगकर्ता का आईडी पासवर्ड /ATM कार्डनंबर /पिन /CVV नंबर/ OTP नंबर आदि मांगे जाने पर प्रदाय ना करें। बैंक कभी भी फोन पर बैंक संबंधी जानकारी नहीं मांगते हैं।
3. गूगल के माध्यम से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के लिए अधिकृत वेबसाइट को ही चुने।
4. अनजान लिंक पर क्लिक न करे।
5. सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर को लॉक व सिक्योर करके रखे।
6. कभी भी 2 स्टेप वेरीफिकेशन चालू रखे।
7. बैंकिंग App  में लॉक लगा के रखे।
8. अनजान एप्प को Play Store के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म से डाउनलोड न करे।
9. किसी भी अनजान एप्प को मोबाइल की (जैसे गैलरी, कॉन्टेक्ट, लोकेशन) परमिशन न दे।
10. ट्रांजैक्शन करते समय किसी भी रिमोट एक्सेस एप जैसे टीमव्यूअर/एनीडेक्सआदि को मोबाइल में इंस्टॉल ना करें।
11. नौकरी की ऐसी पेशकश से बचे जिसमें आपको पैसे जमा करने के लिए कहा जा रहा हो।
12. किसी को भी अपना मोबाइल न दे।
13. फेसबुक और व्हाट्सएप मैसेंजर का उपयोग कर युवक/युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर, की जा रही फिरौती की मांग से बचे।
 पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अरविंद तिवारी द्वारा जिले में सायबर अपराधों की रोकथाम एवं यातायात जागरूकता हेतु Cyber awareness program एवं यातायात जागरूकता प्रोग्राम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
Written by XT Correspondent