November 25, 2024

दो यात्रियों के लिए 45 लाख खर्च कर चला दी स्पेशल ट्रेन।

एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।

रेल मंडल भोपाल ने दो यात्रियों को अजमेर भेजने के लिए न केवल स्पेशल ट्रेन चला दी बल्कि इस पर 45 लाख रूपए भी खर्च कर दिए।

दरअसल रविवार को राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाएं थी। इन परीक्षाओं में आने जाने वालों के लिए क़रीब 45 लाख रूपए खर्च कर उसी दिन स्पेशल ट्रेन रवाना कर दी। जिस दिन वहां विभिन्न स्थानों पर परीक्षा आयोजित की जा रही थी।

जबकि एक भी परीक्षार्थी आया ही नहीं। इस वजह से यह ट्रेन रविवार को दोपहर में 12:30 बजे मात्र 2 यात्रियों को लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन से अजमेर के लिए रवाना हुई।

सबसे ख़ास बात यह रही कि इस ट्रेन से एक भी छात्र या परीक्षार्थी रवाना नहीं हुआ। जो दो यात्री रवाना हुए, उनमें एक बीना और दूसरा रूठयाई जा रहा था।

जनरल कोच वाली एक ट्रेन को संचालित करने में औसतन 45 लाख रूपए से ज़्यादा खर्च होता है। भोपाल रेल मंडल ने बिना प्लान के 23 सितंबर को स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी।

Written by XT Correspondent