बैतूल। भारी बारिश से जहाँ एक तरफ जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीँ दूसरी तरफ बैतूल के कई इलाको में मौसमी बीमारियां तेजी से अपने पैर पसार रही हैं। एक गाँव में तो मौसमी बीमारियों से लगभग 200 से ज्यादा ग्रामीण पीड़ित हैं।
मामला बैतूल की मुलताई विधानसभा क्षेत्र के रिधोरा गाँव का हैं। प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद लोगों को पीने का दूषित पानी मिल रहा जिससे बीमारियां लगातार पैर पसार रही हैं। गाँव में महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। गाँव के हर घर में एक या दो लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने के कारण लोग झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाने को मजबूर हैं। कुछ लोग अपनी सुविधा के अनुसार वाहनों में भरकर मुलताई या बैतूल जा रहे हैं।
बीमारी के कारन गाँव में एक महिला कौशल्या बाई की मौत हो चुकी है। ख़ास बात यह है कि पिछले एक महीने से गाँव में बीमारियों का डेरा है लेकीन स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई खबर नहीं है। गाँव में अब तक कोई स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाया गया है।