September 23, 2024

राज्य सायबर सेल इंदौर ने हैदराबाद पुलिस के वांटेड मास्टर माइंड आरोपी को धर दबोचा।

एक्सपोज़ टुडे।
राज्य सायबर सेल इंदौर ने हैदराबाद पुलिस का फरार मास्टर माइंड आरोपी धर दबोचा।एसपी सायबर सेल जितेंद्र सिंह ने बताया आरोपी पवन कोटीया पिता मनीराम कोटीया उम्र 29 साल नि0 एम 181 बीना नगर सुखलिया इंदौर के संबंध में सायबर पुलिस मुख्याालय के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर आरोपी की पतारषी हेतु जाँच प्रधान आरक्षक विवेक मिश्रा को सौपी गई । दौराने जाँच व्यवसायिक व तकनीकी दक्षता एवं कार्यकुशलता के आधार पर आरोपी का इनपुट प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर के नेतृत्व में निरीक्षक राशीद अहमद द्वारा एक टीम प्रधान आरक्षक विवेक मिश्रा, आर0 गजेन्द्र सिंह राठौर आर0 राहुल सिंह गौर एवं आर0 राकेश बामनीया को रवाना किया जाकर आरोपी को पुछताछ हेतु सायबर सेल में लाया गया। आरोपी से सघनता व गंभीरता से पुछताछ की गई तो आरोपी ने बताया की वह शिवपुरी का रहने वाला हैं एवं वर्ष 2011 से आधारकार्ड बनाने की फिल्ड में बतौर आपरेटर काम कर रहा हैं वर्ष 2016 से आरोपी पवन कोटीया ने आधारकार्ड बनाने में लगने वाले तकनीकी संसाधनों एवं टैक सर्पोट देने का काम करने लगा। आरोपी अपने मित्र रोहित शर्मा के साथ मिलकर आसाम एवं मघ्यप्रदेश के कई जिलों में आधार बनाने एवं टैंक सपोंर्ट का काम करता था जिसमें आसाम में दी गई टैक सपोर्ट के माध्यम से आधार सेटअप को आरोपी के साथी हैदराबाद ले गए ओर वहाँ पर फर्जी तरीके से आधारकार्ड बनाने का काम करने लगे । जब हैदराबाद पुलिस ने इसके 8 साथीयों को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से 7000 फर्जी आधार कार्ङ बनाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई । आरोपी पकडाए जाने के भय से अपने साथी रोहित के साथ इंदौर में आ गया ओर बार बार अपनी लोकेशन चेंज करता रहा। हैदराबाद के थाना बंजारा हिल्स के अपराध क्रमांक 932-21 एवं थाना गोलकोंडा के अपराध क्रमांक 358-21 में धारा 420 467, 468, 120बी भादवि एवं 42 आधार एक्ट 2016 एवं 65 सूचना प्राघोगीकी एक्ट 2000 मे अपराध में फरार आरोपी पवन कोटीया पिता मनीराम कोटीया उम्र 29 साल नि0 एम 181 बीना नगर सुखलिया इंदौर के संबंध मे जानकारी सांझा की गई एवं आरोपी को गोलकुंडा की टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रेमराज द्वारा साइबर सेल इंदौर सोपने पर विधिवत गिरफ़्तारी कर माननीय न्यायालय में पेश कर हैदराबाद ले हेतु ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया ।

Written by XT Correspondent