November 23, 2024

इंदौर से प्रदेश का पहला सांसद इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू। 9 वीं से 12 कक्षा तक के छात्रों को दी जाएगी ट्रेनिंग।

एक्सपोज़ टुडे।

प्रदेश का पहला सांसद इंटर्नशिप प्रोग्राम इंदौर से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम इंदौर के युवाओं को जॉब में रेडी बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने पहल की है। उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल प्राधानाध्यापकों के साथ ‘सांसद इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है।

सांसद समर इंटर्नशिप अभियान के तहत 9 वीं से 12 कक्षा तक के छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें इंटर्नशिप दिलाने में मदद दी जाएगी।
यह देश में अपनी तरह का पहला प्रोग्राम है जिसके माध्यम से स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही छात्र-छात्राओं को आगामी करियर संबंधी मार्गदर्शन दिया जाएगा। 2020 में आई नई शिक्षा नीति में भी इस बात पर जोर दिया गया है कि युवाओं को स्कूली शिक्षा के दौरान ही विजनरी बनाया जा सके, जिससे उन्हें अपने रोजगार संबंधी निर्णय लेने में कोई परेशानी न आए।

सांसद शंकर लालवानी की अगुवाई में इंदौर ये नई पहल करने जा रहा है। युवाओं को करियर ओरियेंटेड बनाने और विभिन्न इंडस्ट्रीज में मैनपॉवर की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है जिसमें इंदौर के नौवीं से बारहवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी और बाद में इंटर्नशिप प्राप्त करने में मदद की जाएगी।

अभियान की शुरुआत करते हुए सांसद श्री लालवानी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके विजन के कारण ही देश में नई शिक्षा नीति और युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे इंदौर में स्टार्ट अप्स और रोजगार का ऐसा इको सिस्टम तैयार करना चाहते हैं कि यहाँ काम कर रही कंपनियों को भी स्किल्ड एम्प्लॉईज मिल सकें और युवाओं को भी अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद जॉब के लिए भटकना न पड़े।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि इंडस्ट्रीज में होने वाली मैनपावर और युवाओं को ग्रेजुएशन के बाद रोजगार प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं को नजदीक से देखा है। इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं और इंडस्ट्रीज दोनों को लाभ मिलेगा।

ज़िलाधीश मनीष सिंह ने कहा कि इस समर वेकेशन में सरकारी और निजी स्कूलों को आदेश जारी करेंगे कि बच्चों को इंटर्नशिप ज़रूर करवाएं।

श्री यूके झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की शिक्षा नीति में बदलाव की बहुत जरूरत थी और अब सांसद श्री लालवानी द्वारा शुरु किया जा रहा यह अभियान स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री किस तरह से बदल रही है और उसके अनुरूप क्या परिवर्तन किए जाने चाहिए।

समाजसेवी अनिल भंडारी ने सांसद सेवा संकल्प के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सांसद शंकर लालवानी लगातार समाज के व्यापक हित में काम कर रहे हैं।

इंडस्ट्रीज की ओर से मयूर सेठी कार्यक्रम में उपस्थित हुए और कहा कि कॉरपोरेट के लिए इस तरह के अभियान बहुत ही कारगर साबित होंगे जो हर तरह के बिजनेस के लिए ऐसा इको सिस्टम बनाने में मदद करेंगे जहाँ स्किल्ड इम्प्लॉइजी भी होंगे और रोजगार के भरपूर अवसर भी।

कार्यक्रम के दौरान स्टार्ट अप युवा के को- फाउंडर रोहित जैन, चेतन जाचपूरे और प्रोग्राम के मैनेजर अमेय प्रताप सिंह उपस्थित थे। यह स्टार्ट अप 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक के युवाओं को इंटर्नशिप दिलाने में मदद करता है।

Written by XT Correspondent