भोपाल। कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए आठ महीने से ज्यादा बीत चुके है, लेकिन अब भी मंत्रियों और अफसरों के बीच पटरी नही बैठ रही है। आए दिन मंत्री-विधायकों का अफसरों से विवाद सामने आ रहा है। अब कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का दर्द छलका है। उन्होंने अफसरों की रवैये पर सवाल उठाते हुए महापुरुषों के फोटो हटाकर उनके फोटो अपने कमरे में लगाने की बात कही है।
दरअसल, सोमवार को कमलनाथ कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के खत्म होने के बाद जैसे ही मंत्री बाहर निकले मरकाम का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने अफसरों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। मरकाम ने कहा कि मैं मेरे कक्ष में लगे महापुरुषों के फोटो हटाकर आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के फोटो लगाऊंगा, ताकि मेरी सुनवाई हो सके।
हालांकि यह पहला मौका नही है जब अफसरों के कामकाज को लेकर सवाल उठे हो। इसके पहले भी कई बैठकों में यह मुद्दा उठ चुका है। आए दिन मंत्री-विधायकों की अफसरों से अनबन की खबरे मीडिया में सुर्खियां बनी हुई है। हालांकि इसके चलते कईयों के तबादले भी किए गए है, लेकिन तालमेल अब भी नही बन रहा है।