November 30, 2024

थाना प्रभारी ने आरोपी को भेंट की श्रीमद् भागवत गीता

चाचौड़ा। गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश करने से पहले थाना प्रभारी ने श्रीमद् भागवत गीता भेंट की। थाना प्रभारी ने आरोपी से श्रीमद् भागवत गीता पढ़कर अपने आप को सुधारने की बात कही।

दरअसल चाचौड़ा जिले में इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर ताज होटल के समीप बाईपास बीनागंज से एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से साढ़े तीन किलो गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत करीब पैतीस हजार बताई जा रही है।

मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने से पहले थाना प्रभारी राम शर्मा ने उसे श्रीमद् भागवत गीता प्रदान की।

राम शर्मा का कहना है कि मुझे उसमें सुधार की उम्मीद दिखती है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है। उसे कुछ दिन जेल में रहना होगा। ऐसे में जब वह एकांत समय में श्रीमद् भागवत गीता पढ़ेगा तो उसमें सुधार होगा।

Written by XT Correspondent