November 24, 2024

लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान।

एक्सपोज़ टुडे,दिल्ली।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है।चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमणा की बैंच गुरूवार को इस मामले पर सुनवाई करेगी। चीफ़ जस्टिस के अलावा जस्टिस सूर्यकांत और हेमा कोली भी शामिल हैं। अब यूपी सरकार को घटना से जुड़े हर तथ्य की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को देना होगी।
लखीमपुर खीरी में चार किसानों को गाड़ी से कुचल कर मार दिया गया। इस मामले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे का नाम आ रहा है। विपक्षी दल लगातार मांग कर रहे थे की सुप्रीम कोर्ट या सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई करे।

Written by XT Correspondent