बैतूल। मुलताई थाना क्षेत्र के हतनापुर गाव में रहने वाले किसान और उसके पुत्र द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। पिता-पुत्र को इलाज के लिए मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया था लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें बैतुल जिला अस्पताल रैफर किया गया। मामले में बुजुर्ग किसान की मौत हो गई है जबकि बेटे का इलाज किया जा रहा है।
परिजनों का कहना है कि दोनों ने कीटनाशक थाई मेट को चाय पत्ती समझ कर उसकी चाय बनाकर पी ली जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। परिजनों का कहना है कि चाय पुत्र ने बनाई थी। उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।
इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि मुलताई पीएससी से रिफर होकर दो मरीज यहां आये थे। 80 वर्षीय पिता नत्थू की तो यहाँ आने से पहले ही मौत हो गई थी जबकि 40 वर्षीय बेटे डोमा का अभी इलाज चल रहा है। उन्होंने जो जहर खाया है वो बहुत खतरनाक है।
फ़िलहाल परिजन घटना के पीछे किसी भी तरह के विवाद या कर्ज जैसे हालात होने से इंकार कर रहे हैं। लेकिन पुलिस मर्ग कायम कर जब जांच करेगी तभी स्पष्ट हो पायेगा की आखिर इन दोनों के जहर खाने की वजह क्या थी।