ग्वालियर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी को शुक्रवार को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। प्रभुराम चौधरी ग्वालियर में एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
बैठक के दौरान एक शिक्षक और उनकी पत्नी ने वेतन के लिए मंत्री के पैर पकड़ लिए। शिक्षक दंपति ने शिक्षा मंत्री के पैर पकड़ उनसे 20 महीने से रुका हुआ वेतन दिलवाने की भी मांग की।
शिक्षक ने अपनी व्यथा सुनाते हुए मंत्री से कहा कि तनख्वाह निकालने के एवज में उनसे 2 लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही है। मंत्री ने जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रित किया और शिक्षक को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।