November 29, 2024

मेरा विद्यालय-मेरा देवालय

सिवनी। सिवनी जिले में स्वच्छता संदेश को आत्मसात करते हुए स्कूल के एक प्राचार्य और कुछ शिक्षकों ने इसे अपने व्यवहार में उतारा है। आदिवासी विकासखंड के घंसौर के शासकीय हाई स्कूल कटिया के प्राचार्य और शिक्षकों ने अपनी शाला की स्वच्छता का जिम्मा स्वयं संभाला है। यहां पर प्राचार्य सहित शिक्षक इस शाला को देवस्थान मानते हुए इसकी साफ-सफाई खुद करते हैं।

इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने प्रतिदिन के हिसाब से चार्ट बनाकर साफ सफाई के दिन निश्चित किए हैं। इसमें शिक्षक अपनी पूरी भागीदारी निभाते हैं। स्कूल के प्राचार्य एसके बोपचे के निर्देशन में यह काम प्रतिदिन चलता है। स्कूल में प्रतिदिन साफ सफाई होती है। प्राचार्य स्कूल के चार्ट अनुसार सोमवार को शाला की सफाई करते हैं।

इसके अलावा दूसरे शिक्षक भी इसी तरह अपनी भागीदारी निभाते हैं। इस हाईस्कूल का परिसर साफ सुथरा व्यवस्थित है। बच्चे भी इसमें अपनी भागीदारी निभा रहे हैं और शिक्षकों के साथ स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाते हैं।

जिले के प्राथमिक शाला कुर्मी ठेलमाल में भी शिक्षक चुरामन सिंह मार्को अपनी बीमारी के कारण खड़े भी नहीं हो पाते हैं लेकिन स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं शाला परिसर में साफ-सफाई करते हैं। अभियान को लेकर शिक्षकों के इस स्वच्छता संदेश की जिले में चारों तारीफ हो रही है।

Written by XT Correspondent