आगर मालवा। भारी बारिश के कारण आगर-मालवा जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के सोयत में बारिश के कारण आई बाढ़ से पूरे शहर में पानी घुस गया है। हालात यह है कि मुख्य बाजार सहित निचले इलाकों में घरों की एक-एक मंजिल डूब गई है। सोयत के थाना परिसर में 5 फ़ीट से अधिक पानी घुस गया है। थाने के बाहर खड़े कई वाहन जलमग्न हो गए हैं।
कलेक्टर संजय कुमार, एसपी सुनीता सोहाने सहित प्रशासन के आला अधिकारी देर रात से ही मौके पर तैनात हैं। होमगार्ड की टीम सहित अन्य टीमों के द्वारा 600 से अधिक लोगो को रेस्क्यू कर निकाला गया है। प्रशासन ने सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में राहत शिविर का इंतजाम किया है।
बारिश के कारण कई गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि होने की अब तक कोई सूचना नहीं है।