September 23, 2024

12 साल की बच्ची ने डॉगी के लिए घर छोड़ा,इंदौर पुलिस ने सुरक्षित घर पहुंचाया।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।

इंदौर पुलिस का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। एक
बच्ची ने मम्मी पापा से नाराज़ होकर घर छोड़ इंदौर आ गई। बच्ची की गोद में लैब्राडोर भी था। दोपहर गंगवाल बस स्टैंड पर कॉन्स्टेबल सुलतान सिंह राणा और जोगेश लश्करी ने एक बच्ची को रोते हुए देखा। कॉन्स्टेबल बच्ची को थाने लेकर आए। मोबाइल नंबर बताने पर उसके पिता को फोन कर बुलाया गया।

पुलिस को फिर पता लगा की बच्ची माता-पिता की डांट के बाद वह घर धार से निकल इंदौर आ गई।कि बच्ची को अपने कुत्ते से बहुत  प्यार है।

उसने 6 महीने पहले गुल्लक तोड़कर 5 हजार रुपए में डॉगी खरीदकर घर लाई थी। माता-पिता ने पपी को छोड़ने के लिए क्या कहा, बच्ची नाराज होकर पपी के साथ धार से इंदौर आ गई।

पिता हुए राजी महिला सिपाही साधना ने बच्ची को समझाया। बच्ची ने कहा कि वह पपी के बिना नहीं रहना चाहती। वह उसे साथ रखना चाहती है। बच्ची का पपी के प्रति प्यार देखकर पिता भी उसे रखने के लिए राजी हो गए। इसके बाद वह बच्ची को लेकर घर निकल गए।

सिपाहियों को मिलेगा इनाम

एसपी महेश चंद जैन ने सूझबूझ से काम लेने वाले दोनों आरक्षक सुल्तान और जोगेश लश्करी को 500-500 रुपए पुरस्कार की घोषणा की है। अधिकारियों के मुताबिक, बच्ची के साथ कुछ भी घटना भी घट सकती थी, लेकिन सिपाहियों ने बुद्धिमत्ता का परिचय दिया।

Written by XT Correspondent