एक्सपोज़ टुडे।
भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच ने उठाया।
18 जून 2022 को सांसद भोपाल साध्वी प्रज्ञा को रात मे किसी अन्तर्राष्ट्रीय नंबर से व्हाटसएप पर कॉल आया । कॉल उठाने पर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि तीन दिन मे तुम्हारी हत्या कर देगे । पूछने पर खुद को इकबाल कास्कर का आदमी बताया । जब पूछा गया कि मेरी हत्या का कारण क्या है तब उस व्यक्ति द्वारा कहा गया कि मुझे सूचना देनी थी तो दे दी इसके बाद मै कुछ नही जानता । थाना टीटी नगर भोपाल भोपाल मे अपराध क्र. 368/22 धारा 506,507 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल को जांच के लिए दिया गया।
सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल की टीम ने तकनीकी जांच मे आये तथ्यो के आधार पर टीम गठित कर हैदराबाद भेजा एवं तकनीकी आधार पर अज्ञात मोबाईल नंबर के उपयोग कर्ता को ट्रेस किया गया । आरोपी की उपलब्ध जानकारी के आधार पर लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया एवं आरोपी के दिल्ली से हैदराबाद की फ्लाईट इंटरचेंज के दौरान इमिग्रेशन से प्राप्त जानकारी उपरांत आरोपी को दिल्ली से पूछताछ हेतु भोपाल लाया गया एवं पूछताछ उपरांत अपराध स्वीकार करने पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।