April 4, 2025

एडिशनल कलेक्टर ने की कार्रवाई अवैध रेत खनन करने वाले व्यक्तियों रंगेहाथों पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे,उज्जैन।
उज्जैन कलेक्टर के निर्देश पर एडिशनल कलेक्टर ने शिप्रा नदी से रेत खनन करने वाले व्यक्तियों को रेत खनन करते रंगेहाथों पकड़ा।

रंजीत हनुमान क्षेत्र से शिप्रा नदी से रेत खनन करने का एक जुगाड़ रेत माफियाओं द्वारा बना रखा गया था । जिससे वह पानी के साथ पंपिंग से रेती खींच लेते थे और दूसरे स्थान पर रेत को छानकर के अलग कर लेते थे । 12 जनवरी को रात 10.30 बजे एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने एसडीएम श्री संजीव साहू , खनिज निरीक्षक श्री जयदीप , ए डी एम रीडर , नगर निगम का अमला , क्षेत्रीय पटवारी एवं पुलिस बल के साथ रंजीत हनुमान वाले क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की । उक्त जुगाड़ को भी मौके पर ध्वस्त कर दिया गया है ।
मौके से रेती से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्राली ,एक डंपर और एक जेसीबी मशीन जप्त की गई ।एक जेसीबी तथा एक डंपर लेकर खनन करने वाले लोग भाग गए ।
एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि मौके पर जप्त शुदा वाहनों को नगरपालिक निगम की सुपर्दगी में सौपने की कार्यवाही भी की गई हैं।

Written by XT Correspondent