November 23, 2024

तेल में मिलावट की शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
शहर में मिलावटाखोरी के विरूद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 18 मार्च को धर्मेंद्र सोनी खाद्य सुरक्षा अधिकारी व नाप तौल निरीक्षक श्री एच.पी. पटेल द्वारा खाद्य औषधि विभाग और नाप तौल के अमले के साथ नकली ब्रांडेड माल बेचने की सूचना मिलने पर जवाहर मार्ग स्थित श्री गुरूनानक टेडर्स संस्थान की जांच की गई। जांच में संस्थान मे रखे तेल के डिब्बो का वजन तौल कर देखा गया, जो की सही पाया गया।
अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा संस्थान पर इलेक्ट्रानिक तौल मशीन उपयोग हेतु रखी पाई गई, जो कि नियमानुसार सत्यापित/मुद्रांकित नही होने के कारण उसे जप्त कर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24/33 के अतंर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जांच के दौरान खाद्य औषधि विभाग के अमले द्वारा संस्थान से बैल कोल्हू सनफ्लावर ऑयल, बृजवासी नारियल तेल, नव भोजन वनस्पति, सोया नंबर 1, सुमन वनस्पति, धारा ग्राउंडनट ऑयल, शालीमार कोकोनट ऑयल के नमूने लिए गए जिन्हें जाँच हेतु भोपाल भेजा गया है।

Written by XT Correspondent