November 23, 2024

गुड़गाँव की महिला से भोपाली अफसर मांग रहा था डेढ़ लाख रूपए। लोकायुक्त ने किया ट्रेप।

एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।

गुड़गाँव की महिला से अफ़सर ने रिश्वत में माँगे डेढ़ लाख रूपए। महिला ने लोकायुक्त से शिकायत कर ट्रेप करा दिया।
दरअसल आवेदिका सुश्री अस्मिता पाठक निवासी 606 टॉवर ग्लोबल हाइट्स sosiety सोहना रोड गुड़गांव दर्श रिन्युअल प्रा लिमि के लिये ऊर्जा सलाहकार का कार्य करती है।
कंपनी का सिंगरौली में 25 मेगावाट सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के चार्जिंग एवं विद्युत ठेकेदारी लायसेंस की स्वीकृति के लिये कुल 1500000 रुपये की मांग की गई थी।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को दिनाँक20 सितंबर 2021 को मिली शिकायत पर पर सत्यापन कार्यवाही की गई जिसमे आवेदक की शिकायत सही पाई गई ।

आवेदक अस्मिता पाठक सुबह रिश्वत में देने के लिए एक लाख रुपए लेकर अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही कराने लोकायुक्त कार्यालय उपस्थित हुईं ।

पैसे कम करने का बोलने पर अधीक्षण यंत्री अजय प्रताप सिंह जादौन के द्वारा प्रथम क़िस्त एक लाख रुपए की रिश्वत देने का आवेदक को कहा गया।

22 सितंबर को लगभग 03:00 बजे सतपुड़ा भवन तीसरे तल पर आरोपी के कक्ष पहुंची में आरोपी ने कार्यालयीन समय उपरांत गाड़ी क्र MP09 CZ 1337 पर पार्किंग में साथ चलने तक रोक फिर गाड़ी में रखे काले बैग में 100000 रुपए रिश्वत राशि रखवाये और बाहर घूमता रहा जैसे ही अंदर बैठकर जाने लगा पकड़ा गया है ।

लोकायुक्त से डीएसपी डॉ सलिल शर्मा एवं सूर्यकांत अवस्थी की टीम ने कार्यवाही की।

Written by XT Correspondent