September 23, 2024

करोड़ों की ठगी करने वाला चिट फंड कंपनी का सीएमडी गिरफ़्तार, होंगे कई बड़े खुलासे।

एक्सपोज़ टुडे।

करोड़ों की ठगी करने वाला चिट फंड कंपनी का सीएमडी गिरफ़्तार होंगे कई बड़े खुलासे।
उज्जैन के माधवनगर थाना पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी के सीएमडी (अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने अपने साथियों के साथ आरबीएक्स एग्री फार्मा कंपनी खोली थी। कंपनी ने लोगों को पांच साल में रुपये दोगुने करने का झांसा दिया था। समय सीमा खत्म होने के पूर्व ही कंपनी कार्यालय पर ताला लगाकर संचालक भाग निकले थे। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। कोर्ट ने मुख्य आरोपित को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
एसआइ डीएस रावत ने बताया कि वर्ष 2013 में रघुवीरसिंह सिसौदिया निवासी आलोट रतलाम, कुशलसिंह निवासी आलोट रतलाम, रामचंद्र धाकड़ निवासी जावरा रतलाम, चतुर्भुज पाटीदार निवासी ग्राम सिमलावदा रतलाम तथा सुनील लौहार निवासी आलोट रतलाम ने आरबीएक्स एग्री फर्मा कंपनी खोली थी। शहीद पार्क पर विनायक टावर पर कंपनी का कार्यालय खोला गया था। कंपनी ने लोगों को पांच साल में रुपये दोगुने करने के नाम पर पालिसी दी थी। सैकड़ों लोगों ने कंपनी में रुपये जमा करवाए थे। समय सीमा पूरी होने के पहले ही कंपनी ने कार्यालय बंद कर दिया और संचालक गायब हो गए थे। पुलिस ने सभी आरोपितों पर केस दर्ज किया था। मामले में रविवार को फरार आरोपित व कंपनी का सीएमडी रघुवीरसिंह सिसौदिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस ने पूर्व में सुनील लोहार, कुशलसिंह, रामचंद्र व चतुर्भुज को गिरफ्तार कर लिया था। कंपनी का सीएमडी रघुवीरसिंह फरार चल रहा था।

4 चिटफंड कंपनियां बनाई थी
एसआइ रावत के अनुसार रघुवीरसिंह ने आरबीएक्स एग्री फर्मा कंपनी के अलावा पितांबरा एग्रीकल्चर कंपनी, आरबीएक्स लैंड डेवलपर कंपनी, मातृभूमि एग्रीकल्चर कंपनी खोलकर लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया था। इसके अलावा सिसौदिया साईंराम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में संचालक मंडल में भी शामिल था। वहीं से उसे खुद की कंपनी खोलने का आइडिया आया था। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

Written by XT Correspondent