April 13, 2025

कलेक्टर ने दिए निर्देश टैंकर खाली होने तक पेट्रोल पंप को रखा जाएगा बंद।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर जिला कलेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालकों को किया आदेश जारी टैंकर खाली होने तक पेट्रोल पंप को रखा जाएगा बंद। पिछले दिनों इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर आगजनी की घटना आई थी सामने , बड़ा हादसा होने से टाला था।इंदौर जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने पेट्रोल पंप की जांच के एडीएम पवन जैन को दिए थे आदेश। जांच खत्म होने तक एडीएम पवन जैन में पेट्रोल पंप को किया है सील।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों को नया आदेश किया जारी आदेश में जब तक पेट्रोल पंप पर टैंकर खाली होगा तब तक के लिए पेट्रोल पंप रखना होगा बंद
कलेक्टर के आदेश को पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी दी अपनी सहमति।
टैंकर खाली होने तक पेट्रोल पंप पर मौजूद कोई भी कर्मचारी नहीं कर सकेगा मोबाइल का उपयोग।
टैंकर खाली होते वक्त सभी संसाधनों का पेट्रोल पंप संचालक को रखना होगा ध्यान।

Written by XT Correspondent