April 12, 2025

शराब पीकर छात्राओं के साथ नाचने की ज़िद करने वाले टीचर को कलेक्टर ने किया सस्पेंड।

एक्सपोज़ टुडे,दमोह।

दमोह जिले के मडियादो माध्यमिक शाला से शाला में पदस्थ शिक्षक राजेश मुंडा के द्वारा छात्राओं के लिए कमरे में बन्द कर शराब के नशे में नाचने और छात्राओं पर जबरदस्ती नाचने का दबाव बनाने के मामले में प्रशासन ने शिक्षक के खिलाफ कारवाई कर दी है। कलेक्टर ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक राजेश मुंडा की प्राथमिकी दर्ज किए जाने संबंध में जब जांच की है, शिक्षक राजेश शाला से अनुपस्थित पाए गए। जिनके खिलाफ़ कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य ने कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

छात्राओं के साथ बुधवार के दिन शाला के बंद कमरे में शिक्षक के द्वारा छात्राओं के साथ आपत्तिजनक शब्द कहने के बाद नाचने का दबाव बनाए जाने की शिक़ायत छात्राओं ने मड़ियादो माध्यमिक शाला की सहायक वार्डन से की थी। जिसकी जानकारी तत्काल ही वार्डन के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के तमाम वरिष्ठ आला अधिकारीयों के लिए दी गई थी।
साथ ही दमोह कलेक्टर के द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर मामले की जांच जनशिक्षक डीएल तंतुवाय, पीएम पांडे के द्वारा की गई थी।
शाला के अन्य स्टाफ के कथनों के आधार पर तैयार रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष पेश की गई थी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दमोह कलेक्टर ने शिक्षक राजेश मुंडा के लिए निलंबित करने की कार्यवाही की है।

Written by XT Correspondent