November 25, 2024

विशाखापट्टनम से स्मगलिंग कर लाखों रूपए का नशा बेचने आए युवक को क्राइम ब्रांच और पुलिस ने धरदबोचा।

एक्सपोज़ टुडे।

ग्वालियर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने विशाखापट्टनम से लाखों रूपए का गाँजा ग्वालियर में बेचने आए स्मगलर को गिरफ़्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाला एक तस्कर हाथ में प्लास्टिक की बोरी लिये हुए गांजा बैचने की फिराक में इन्दरगंज क्षेत्र में मोती तबेला के पास देखा गया है। सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को एडिशनल एसपी अधीक्षक(दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका,से समन्वय स्थापित कर थाना इन्दरगंज की पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्कर को पकड़ने का निर्देश दिया।
अफ़सरों के निर्देश पर सीएसपी इन्दरगंज विजय भदौरिया के थाना प्रभारी इन्दरगंज निरी. अनिल सिंह भदौरिया द्वारा थाना इन्दरगंज पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये हुलिया के तस्कर की तलाश हेतु लगाया गया। पुलिस टीम को मोती तबेला, नदी गेट रोड के पास गली में एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में सफेद प्लास्टिक की भरी हुई बोरी लिये हुए खड़ा दिखा, पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध को धरदबोचा, पूछताछ करने पर उसने अपने आप को कुरूक्षेत्र(हरियाणा) का रहने वाला बताया। संदिग्ध व्यक्ति के पास मिली बोरी की तलाशी लेने पर उसमें दो पैकेट मिले, जिनमें गांजा भरा हुआ था, तौल करने पर दोनों पैकेटों का बजन क्रमशः 10-10 किलो पाया गया। जप्त किये गये गांजे का कुल बजन 20 किलो अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रूपये का गिरफ्तार किये गये आरोपी से विधिवत जप्त किया गया। थाना इन्दरगंज में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पकड़े गये गांजा तस्कर ने पुलिस टीम को पूछताछ में बताया कि वह विशाखापट्टनम से ग्वालियर गांजा लाया था ट्रेन से उतरकर रेल्वे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के डर से मैं फूलबाग की ओर चला गया था और गांजा बैचने के लिये स्थानीय खरीददार की तलाश कर रहा था तभी पुलिस द्वारा उसे मय गंाजे के पकड़ लिया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

Written by XT Correspondent