September 23, 2024

इंदौर क्राइम ब्रांच ने 10 हज़ार के फ़रार ईनामी एसबीआई बैंक के एजीएम को किया गिरफ़्तार। महिला मित्र के साथ मिल दिया था 112 करोड़ का झांसा ।

एक्सपोज़ टुडे। 
क्राइम ब्रांच ने 10 हज़ार के फ़रार ईनामी एसबीआई बैंक के एजीएम को किया गिरफ़्तार। महिला मित्र के साथ मिल दिया  112 करोड़ का झांसा।
एसबीआई बैंक के जीपीओ ब्रांच में एजीएम के पद पर पोस्टेड रहा दिनेश आगीवाल ने अपने गिरफ्तार साथी  महिला आरोपी हंसा दुबे के साथ मिलकर लोगो को झूठ बोला की हंसा के हमारी बैंक के खाते में 112 करोड़ रुपए जमा है, जिनका कोर्ट में केस के निराकरण के बाद उनके पैसे हमारे द्वारा हंसा दुबे को दे दिए जाएंगे, और इस तरह कई पीड़ितो से 45 लाख से अधिक राशि झूठ बोलकर हंसा दुबे को दिलवाकर धोखा धडी की गई।
    क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली  कि थाना एमआईजी के अपराध क्रमांक 59/20 धारा  420, 467, 468, 471, 34, 120 बी भादवि के प्रकरण में फरार  आरोपी दिनेश इंदौर शहर में घूम रहा हैं। जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना एमआईजी पुलिस को साथ लेकर मुताबिक योजना के घेराबंदी कर आरोपी दिनेश आगीवाल पिता गोविंदास निवासी– गुमाश्ता  नगर(सुदामा नगर) इंदौर  को पकडा है।
 *जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना एमआईजी में अपराध पंजीबद्ध हुआ था। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी की भरसक कोशिश की गई परन्तु आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पा रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक(पूर्व)  द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रुपये इनाम की उद्घोषणा की गई थी ।*
Written by XT Correspondent