November 22, 2024

क्राईम ब्रांच ने कार में आईपीएल पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे एक सटोरिए को पकड़ा, लगभग छः करोड़ का हिसाब-किताब मिला।

एक्सपोज़ टुडे।

क्राईम ब्रांच ने कार में आईपीएल पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे एक सटोरिए को पकड़ा, लगभग छः करोड़ का हिसाब-किताब मिला। एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया को
मुखबिर सूचना मिली कि थाना मुरार के 07 नम्बर चौराहा के पास, नारकोटिक्स ऑफिस के सामने एक व्यक्ति वेन्यु कार में आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है।एडिशनल एसपी क्राइम ने सूचना की तस्दीक कर पुलिस की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार-जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे व्यक्ति पर कार्यवाही करने के लिए भेजा।

सीएसपी मुरार रत्नेश तोमर एवं डीएसपी अपराध विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव द्वारा मुखबिर के बताये स्थान 07 नम्बर चौराहा के पास, नारकोटिक्स ऑफिस के सामने पुलिस टीम ने नारकोटिक्स ऑफिस के सामने एक आर्मीे रंग की वेन्यु कार को खड़ा देखा जिसमें एक व्यक्ति मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ा लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल जिसमें एक वन प्लस तथा दूसरा एप्पल का मिला तथा 1,40,000/-रूपये नगद मिले। पुलिस टीम द्वारा मोबाइल चैक करने पर उसमें 99भ्नइ वेबसाईट खुली मिली जिसे माध्यम से पकड़ा गया व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन करोड़ों का सट्टा खिला रहा था। वेवसाईट में दिल्ली-पंजाव के मैच पर ऑनलाईन सट्टा चलना पाया गया। पकड़े गये सटोरिया ने पूछताछ में बताया कि उसके 05 एजेंट है जिसमें तीन बिहार तथा दो मुरैना के है जिनकोे आईडी की लिंक उपलब्ध कराई जाती है। उसके अलावा पकड़े गये सटोरिया के 200 ग्राहक हैं जो उससे डायरेक्ट जुड़े हुए हैं।


पकड़े गये सटोरिया ने पूछताछ में बताया कि सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को वेबसाईट के माध्यम से आईडी बनाकर आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाया जाता है और सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को लाईव मैच का 02 बाल पीछे का मैच शो होता है, जिसका फायदा सट्टेवाज उठाते हैं। पकड़े गये सटोरिया के खिलाफ थाना मुरार धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। ग्वालियर क्राईम ब्रांच द्वारा विगत दिनों से लगातार आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा रही है और इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Written by XT Correspondent