September 23, 2024

क्राइम ब्रांच ने निगम अधिकारी बन आधा दर्जन दुकानों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को धरदबोचा।

एक्सपोज़ टुडे। 
भोपाल क्राइम ब्रांच ने अनोखे तरीक़े से आधा दर्जन दुकानों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को धरदबोचा। आरोपी कभी नगर निगम का अफ़सर बनकर दुकानों में जाता था और एटीएम कार्ड भूल जाने का बोल कर सामान लेकर दुकान के कर्मचारी को भी साथ ले जाता और फिर धीरे से ग़ायब हो जाता। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया आरोपी का नाम अनिल मिश्रा पिता लक्ष्मी कांत मिश्रा उम्र 36 साल निवासी मनं 54 शांति निकेतन फेस 1 चारबाल गोविन्दपुरा भेल भोपाल है इससे विभिन्न वारदातों के संबंध में सघनता से पूछताछ की जा रही है।
केस 1 
 राकेश गोलानी प्रोपराईटर श्री साँई साड़ी सरोवर, दुर्गा मंदिर के पास बाजार जहाँगीराबाद, भोपाल द्वारा बताया गया कि दिनांक 23/07/2022 को समय शाम 4:20 बजे मास्क और टोपी लगाए हुए एक युवक मेरी उक्त शॉप में पहुंचा। उसने साड़ियां सूट पैक कराए 9 हजार 850 रुपए का बिल बना। पेमेंट करने की बारी आई तो बोला- भैया मैं अपना क्रेडिट कार्ड भूल आया हूं। आप मेरे साथ दुकान के किसी को कर्मचारी को भेज दीजिए, मैं घर पर सामान छोड़कर पेमेंट लेकर आपके कर्मचारी को दुकान पर छोड़ते हुए पेमेंट करते हुए चला जाऊँगा. मैं उस व्यक्ति की बातों में आकर मैं अपनी दुकान से एक लड़के को उसके साथ भेज दिया। वह अरेरा हिल्स में इंडियन ऑयल के ऑफिस के पास लड़के को लेकर पहुंचा और उसे यह कहकर उतार दिया कि उसका घर पास में ही है वह जल्द ही पैसा लेकर आता है। लड़के ने कहा कि सामान लेकर नहीं जाने देंगे। ऐसे में आरोपी लड़के को कहा कि उसके घर में खतरनाक कुत्ते हैं तुम्हें काट लेंगे। यह कहकर जालसाज कपड़े लेकर फरार हो गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो मेरी दुकान के कर्मचारी ने मुझे फोन किया और घटना की जानकारी दी तो मेरे द्वारा इसकी शिकायत थाना जहांगीराबाद, भोपाल में की गई।
केस 2
मयंक बनवारी प्रोपराईर रतन लिटिल पैराडाइस, पता मनीषा मार्केट, शाहपुरा, भोपाल म.प्र. में स्थित संचालित टॉप एण्ड टाउन शॉप पर दिनांक 30/08/2022 को समय शाम 3:45 उक्त व्यक्ति कण्डिका क्रमांक-1 में वर्णित हुलिए अनुसार दुकान में आया उसने करीब आठ हजार रुपए की चॉकलेट पैक कराई। इसके बाद बोला कि वह पर्स भूल आया है किसी लड़के को हमारे साथ भेज दो घर में पेमेंट कर लड़के को वापस शॉप में छोड़ दूंगा भरोसे में मैंने आकर दुकान के एक लड़के को उसके साथ भेज दिया। उक्त जालसाज द्वारा मेरी दुकान के लड़के को अपनी मोटर साईकिल ई-2 अरेरा कॉलोनी लेकर पहुंचा। एक बंगले को अपना बताते हुए लड़के से बोला कि तुम यहीं रुको हम पैसा लेकर आते हैं।लड़के को उसने मोटर साईकिल से उतार दिया। इसके बाद सामान लेकर वह फरार हो गया। आधा घंटे तक लड़का उसका इंतजार करता रहा, लेकिन जालसाज वापस नहीं आया।
केस 3 
 आवेदक  चेतन जुगनानी प्रोपराईर माँ भवानी इलेक्ट्रीकल्स, पता-कोलार, भोपाल में स्थित संचालित इलेक्ट्रीकल की दुकान मालिक ने बताया कि दिनांक – 25/08/2022 को उपरोक्तानुसार हुलिए में एक व्यक्ति आया उसने एल.ई.डी. ट्यूबलाइट और वायर पैक कराए। करीब 6 हजार रुपए का बिल बना। उसने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट करने का बहाना किया। पेमेंट नहीं हुआ। वह मुझसे बोला कि हम आपको अच्छे से जानते हैं। अब सामान पैक हो गया है। किसी लड़के को भिजवा दीजिए घर में पेमेंट कर उसे वापस छोड़ देंगे। जिस पर मैंने अपनी दुकान के कर्मचारी को उसके साथ एक्टिवा पर भेज दिया। सामान लेकर दोनों दुकान से चले गए। आरोपी उसे लेकर चार इमली इलाके में पहुंचा। यहां एक बंगले के पास आरोपी गाड़ी खड़ी कर लड़के से बोला कि हम पैसे लेकर आ रहे हैं। लड़का इंतजार करता रहा। वह वापस नहीं आया। संदेह होने पर लड़के ने मुझे फोन करके बताया कि वह सामान लेकर फरार हो गया है।
अन्य वारदात 
 (4) सहेली परिधान, प्रोपराईटर कोलार रोड, भोपाल (म.प्र.) घटना दिनांक 26/09/2019 रकम 10,000/- रूपये मो. नं. – 9755111222 (5) चौहान फुटवेयर रंभा टॉकिज, भोपाल घटना दिनांक 08/01/2021 रकम 3,000/- रूपये मो. नं.-7697754823 (6) प्रो. कपिल सिन्धी मेसर्स पाण्डव इलेक्ट्रीकल्स पता अवधपुरी मार्केट, भोपाल रकम 3,000/- रूपये (7) सस्ता प्रिंट एण्ड हैण्डलूम, पता 10 नम्बर मार्केट, भोपाल रकम 20,000/- रूपये (8)सेलून न्यू लुक प्लाजा पटेल नगर पिपलानी – 4500/-और इसी प्रकार कोटन किंग व बत्रा इलेक्ट्रिकल्स पर भी उसी व्यक्ति द्वारा इसी तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया।
तरीका वारदात  – आरोपी जब भी किसी दुकान पर सामान खरीदने जाता था तो हमेशा मास्क व कैप लगाकर रखता था । जिसे उसकी पहचान छिपी रहे । दुकान में घुसने से पहले ही दुकान के कर्मचारीयों से मकान मालिक का नाम पूछकर ही दुकान में जाता था । तथा मालिक से इस तरह मिलता था जैसे कि वह पहले  से उसे जानता है । आरोपी अपने आप को नगर निगम का अधिकारी बताकर दुकानदार से मिलता था । सामान खरीदने के बाद बिल भुगतान में कभी पेटीएम मे कभी एटीएम में कमी बताकर नहीं करता था बिल का भुगतान । बाते बनाकर चकमा देकर निकल जाता था ।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड- 
क्र
नाम आरोपी पता
शैक्षणिक योग्यता
जाहिरा व्यवसाय
1.
अनिल मिश्रा पिता लक्ष्मी कांत मिश्रा उम्र 36 साल निवासी मनं 54 शांति निकेतन फेस 1 चारबाल गोविन्दपुरा भेल भोपाल
8 वीं
ड्रायवरी
Written by XT Correspondent