November 25, 2024

क्राईम ब्रांच ने बालक को लाखों रूपए की स्मेक के साथ पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे।

ग्वालियर पुलिस क्राइम ब्रांच को से मुखबिर सूचना मिली कि लाल रंग की टी-शर्ट पहने एक लड़का न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में खडा है। जिस पर से एसएसपी ग्वालियर ने ए एसपी शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया* को और एडिशनल एसपी शहर-दक्षिण श्रीमती मृगाखी डेका,से सामंजस्य स्थापित कर क्राईम ब्रांच एवं थाना विश्वविद्यलाय पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक करते हुए उक्त लड़के को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 संतोष मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना विश्वविद्यालय पुलिस बल की संयुक्त टीम को कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेेजा गया। पुलिस टीम को न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे रोड़ पर एक लड़का खड़ा दिखाई दिया। जिसने पुलिस टीम को देखकर झाँड़ियों की ओर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया। उक्त पकडे गये नाबालिक अपचारी की तलाशी लेने पर उसके पास से *12 ग्राम स्मैक कुल कीमती 01 लाख 20 हजार* रूपये विधिवत जप्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बाल अपचारी से स्मैक के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि ओहदपुर के रास्ते पर एक बाबा द्वारा उसे यह स्मैक बैचने के लिये दी गई थी। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा बाल अपचारी के साथ ओहदपुर रोड़ पर पहुंचकर उस बाबा की तलाश की, जोकि मौके पर नहीं मिला। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बाल अपचारी के विरूद्ध थाना विश्वविद्यालय में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

Written by XT Correspondent