September 23, 2024

मुख्यमंत्री का पीए बनकर अफ़सर को धमकाने वाले को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे। 

भोपाल क्राइम ब्रांच ने ऐसे ठग को पकड़ा है जो खुद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पीए बताकर नगर निगम के अफ़सर को फ़ोन लगा कर धमका रहा था।
इस व्यक्ति ने नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारी की सैलरी बनाने के लिए हेल्थ ऑफ़िसर को फ़ोन लगाया और खुद को मुख्यमंत्री का पीए बताया।फिर कहा आदर्श पाथरे की सेलरी क्यों नहीं बना रहे हो ? मैं तुम्हारे कमिश्नर के नाम पर नोटिस बनवा रहा हूँ।
एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया टीटी नगर में रहने वाले नगर निगम के ज़ोन 8 में पदस्थ हेल्थ ऑफ़िसर संदीप ठाकुर ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की है। ठाकुर की शिकायत के अनुसार उन्हें एक व्यक्ति ने फ़ोन लगाया और खुद को सीएम हाउस से सीएम का पीए नीरज मिश्र का परिचय दिया। फिर कहा तुम संदीप बोल रहे हो । फिर कहा फिर कहा आदर्श पाथरे की सेलरी क्यों नहीं बना रहे हो ? इस पर संदीप ने कहा की आदर्श पाथरे काम पर नहीं आता है इसलिए उसकी सैलरी नहीं बनती। इसके बाद उसने धमकाते हुए कहा मैं तुम्हारे कमिश्नर के नाम पर नोटिस बनवा रहा हूँ।
संदीप ने उससे कहा आप कमिश्नर से बात कर लो। इसके बाद आरोपी ने फ़ोन काट दिया। शक होने पर संदीप ने सीएम हाउस में पता लगाया। अधिकारियों से पता लगा नीरज मिश्रा नाम का कोई पीए नहीं हैं।
इसके बाद संदीप ने क्राइम ब्रांच में आवेदन दिया। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर तुलसी नगर निवासी 32वर्षीय नीरज पिता श्री कृष्ण मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में नीरज ने बताया वह एक प्रायवेट कंपनी में सुपर वाइजर है। उसने नगर निगम कर्मचारी आदर्श पाथरे के कहने पर फ़ोन किया था। इसके बाद पुलिस ने आदर्श पाथरे को भी गिरफ़्तार कर लिया।
Written by XT Correspondent