September 23, 2024

क्राइम ब्रांच ने चैकिंग के दौरान हथियारों की स्मगलिंग करने वालों को पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे।

क्राइम ब्रांच और पुलिस के तलाशी अभियान में हथियारों की स्मगलिंग करने वाले दो लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गये दोनों बदमाशों से 04 देशी कट्टे व 04 जिंदा राउण्ड एवं एक पिस्टल मय जिंदा राउण्ड के की जप्त किए गए हैं। ग्वालियर
एडिशनल एसपी क्राइम व पूर्व शहर राजेश डण्डौतिया और सीएसपी मुरार रत्नेश तोमर के थाना प्रभारी गोले का मन्दिर द्वारा मय पुलिस बल के थाना क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। तभी दो

थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरी0 विनय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा नारायण विहार कालोनी में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लिये मण्डी गेट के पास खड़े दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस बल द्वारा भाग रहे दोनों संदिग्ध बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों बदमाशों ने अपने आप को मुरैना का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्धों के थैलों की तलाशी लेने पर एक के थैले से 02 देशी कट्टे 315 बोर तथा 03 जिंदा राउण्ड एवं 01 देशी पिस्टल मय जिंदा राउण्ड के बरामद की गई। दूसरे संदिग्ध के थैले की तलाशी लेने पर उसमें से 02 देशी कट्टे 315 बोर के तथा 01 जिंदा राउण्ड जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार रखने के अपराध में उक्त दोनों बदमाशों पर थाना गोले का मन्दिर में अप0क्रं0 252/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त बदमाशों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाशों से अवैध हथियारों के संबध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Written by XT Correspondent