November 24, 2024

नाबालिक से ब्लैकमेंलिग करने वाली शातिर गैंग को क्राइम ब्रांच ने धरदबोचा। आरोपियों के कब्जे से 4 लाख के सोने के ज़ेवर और नगदी बरामद।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच ने ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग को धरदबोचा। एडिशनल कमिश्नर क्राइम राजेश हिंगणकर को ब्लैकमेलिंग के रैकेट की सूचना मिली थी।  डिप्टी कमिश्नर क्राइम  निमिष अग्रवाल एवं  एडिसीपी क्राइम गुरू प्रसाद पाराशर को ब्लैमेलिंग की घटना पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया।
घटनाक्रम का खुलासा तब हुआ जब फरियादी ने  अपने बेटे के मोबाइल इंस्टाग्राम चैटिंग चेक की।तब फरियादी ने  थाना राजेंद्र नगर में तीनों आरोपियों के एफ़आइआर दर्ज कराई।
पुलिस ने प्लानिंग से आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
गिरफ़्त में आए तीन आरोपी नाबालिक बालक के निजी फोटो लेकर  फोटो को घर एवं समाज में वायरल करने एवं परिवार को जान से मरने की धमकी  देकर नाबालिक से अपने ही घर में चोरी करके नगदी एवं आभूषण लाकर देने के लिए करते थे ब्लैकमेल। क्राइम ब्रांच ने  नाबालिक के इंस्टाग्राम से आरोपियों की जानकारी निकाल  कर कार्यवाही की और  धरा गए तीनों शातिर आरोपी।
क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा थाना राजेंद्र नगर के अपराध क्रमांक  512/22 धारा 384,387,34 के अपराध में फरार तीनों आरोपीयो की जानकारी निकलकर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना राजेंद्र नगर पुलिस को साथ लेकर आरोपियों गैंग को घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पूछते *1. मो.सूफियान पिता इकबाल निवासी–गुलजार कॉलोनी,जूनी इंदौर, (2). मोह.फरहान पिता इकबाल निवासी–गुलजार कॉलोनी,जूनी इंदौर, (3). अयान पिता इकबाल निवासी–गुलजार कॉलोनी,जूनी इंदौर* को घेराबंदी कर पकड़ा।
ऐसे करते थे ब्लैकमेल 
आरोपी गैंग से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि फरियादी के नाबालिक बेटे के  निजी फोटो प्राप्त कर आरोपियों द्वारा फरियादी के बेटे को फोटो वायरल करने की धमकी एवं मानसिक दबाव बनाकर करीब 01 वर्ष से लगातार ब्लैकमेल कर इंस्टाग्राम से मैसेज कर सुनसान जगह बुलाकर थोड़े–थोड़े पैसे की मांग करते अभी तक करीब 5 लाख रुपए नगद एवं सोने के आभूषण नाबालिक बालक जो की कक्षा 8वी में पड़ता था उससे ब्लैकमेल कर प्राप्त करना किया स्वीकार।
   साथ ही आरोपियों द्वारा  नाबालिक बालक को धमकी भी दी की किसी को कुछ बोलो तो फोटो वायरल कर देंगे और तेरे परिवार को भी जान से खत्म कर देंगे इस प्रकार  मानसिक दबाव एवं डर के कारण नाबालिक द्वारा बिना किसी को कुछ बोले कई महीनो से आरोपियों से ब्लैकमेल होता रहा ।
क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही के दौरान आरोपी गैंग के कब्जे से सोने के आभूषण एवं नगदी (कीमत करीब 4 लाख के) बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना राजेंद्र नगर में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अन्य खुलासे होने की संभावना है।
Written by XT Correspondent