September 23, 2024

खुद को मास्टर माइंड मानकर रची अपहरण की झूठी कहानी, क्राइम ब्रांच ने कर दिया पर्दाफ़ाश।

एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर में एक व्यक्ति ने कर्ज चुकाने के लिये रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफ़ाश।
फरियादी सुनील पुत्र स्व0 भागीरथ प्रजापति निवासी भितरवार ने थाना भितरवार आकर सूचना दी कि सुबह 04.30 बजे रानीघाँटी के नीचे से कुछ लोग मेरे छोटे भाई को अगवा कर ले गये हैं व उसे छोड़ने के बदले में दो लाख रूपये की फिरौती की माँग कर रहे हैं। उक्त सूचना पर से थाना बेलगढ़ा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराते हुए फरियादी की सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 69/22 धारा 365 ताहि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।

*घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे ने गंभीरता घटना मानते हुए एडि एसपी शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया एवं एडि एसपी अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर को थाना बेलगढ़ा पुलिस व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर उक्त अपहरण की बारदात का खुलासा करते हुए अपहृत को सकुशल रिहा कराने के लिये निर्देश दिया ।

इसके बाद एडिशनल एसपी ने राजेश डण्डोतिया तत्काल
एसडीओपी भितरवार अभिनव कुमार बारंगे के साथ थाना प्रभारी बेलगढ़ा उनि0 शिशिर तिवारी एवं थाना प्रभारी करहिया उनि अजय सिकरवार के नेतृत्व में थाना बेलगढ़ा पुलिस व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर उक्त अपहरण के प्रकरण की पतारसी हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना तकनीकी टीम एवं मुखबिर सूचना द्वारा ज्ञात हुआ कि अपहृत के हुलिये के एक व्यक्ति को शिवपुरी जिले में नेशनल हाईवे के पास स्थित ढाबे पर देखा गया है, सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा अपहृत की फोटो को सतनवाडा से आगे हाईवे पर बने ढाबों पर मौजूद लोगों को दिखाकर उनसे जानकारी ली गई। सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम को उक्त अपहृत बालाजी धाम के पास स्थित यादव ढाबे पर बैठा मिला, जिसे पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर उससे घटना के संबंध मे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अपने कर्ज को चुकाने के लिये मैने स्वंय के अपहरण की यह साजिश रचकर अपने घरवालों से दो लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी। इसके लिये मेरे द्वारा घरवालों से फोन पर रोने का नाटक भी किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त अपहृत को दस्तयाब कर उसे उसके घरवालों के सुपुर्द किया गया।

Written by XT Correspondent