November 22, 2024

डॉक्टर दंपति ने फ़ेसबुक पर वीडियो अपलोड किया और पड़ गया ईओडब्ल्यू का छापा।

एक्सपोज़ टुडे।

गवर्नमेंट डॉक्टर दंपति को अपनी शानों शौक़त और हाई प्रोफ़ाइल लाइफ़ स्टाइल के फ़ेसबुक पर वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया। वीडियो फ़ेसबुक पर आने के बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला देख ईओडब्ल्यू एक्टिव हुई । जांच में आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ । ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश पर टीम ने अल सुबह डॉक्टर दंपति के घर छापा मार दिया। जबलपुर के गवर्नमेंट नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉ अशोक साहू और उनकी पत्नी प्रोफ़ेसर डॉ तृप्ति गुप्ता के धन्वंतरि नगर स्थित मकान पर ईओडब्ल्यू की टीम डीएसपी मंजीत सिंह के नेतृत्व में छापामार करवाई करने पहुंची जांच में आय से अधिक करोड़ों रूपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

ईओडब्ल्यू एसपी श्री राजपूत ने डॉ दंपति की आय से अधिक संपत्ति मिलने की शिकायत पर टीआई स्वर्णजीत सिंह धामी से कराई जांच में खुलासा हुआ की जांच में पाया गया प्रोफ़ेसर डॉ अशोक साहू और उनकी पत्नी प्रोफ़ेसर डॉ तृप्ति गुप्ता की चेक पीरियड में वैध आय 3,15,13,308 रूपए होना पाया गया जबकि इनके द्वारा इसी अवधि में 5,44,22,521 की सपंति अर्जित करना एवं व्यय करना पाया गया।

ईओडब्ल्यू जांच में खुलासा 72% आय से अधिक संपत्ति ।
ईओडब्ल्यू की जांच में प्रथम दृष्टया डॉक्टर दंपति द्वारा आय के स्त्रोत से 72% ज़्यादा संपत्ति अर्जित करना प्रमाणित पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की विवेचना निरीक्षक प्रेरणा पांडे द्वारा की जा रही है।

ईओडब्ल्यू की जांच में इन संपत्तियों का हुआ खुलासा

वैध आय स्त्रोतों से 72 % ज़्यादा संपत्ति का खुलासा हुआ है।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉ अशोक साहू और उनकी पत्नी प्रोफ़ेसर डॉ तृप्ति गुप्ता के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली।इस पर ईओडब्ल्यू टीम ने छापा मारा है।
वैध आय स्त्रोतों से 72 % ज़्यादा संपत्ति का खुलासा हुआ है।

देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत, एसपी,ईओडब्ल्यू जबलपुर।

Written by XT Correspondent