April 4, 2025

इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के संपदा अधिकारी को नामांतरण गड़बड़ी के मामले में हटाया गया।

Xpose Today News 
आईडीए इंदौर विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी को

आईडीए में भूखंड आवंटन/ नामांतरण गड़बड़ी मामले में सीईओ ने हटा दिया है। लंबे समय से संपदा अधिकारी मनीष श्रीवास्तव की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे थे। कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ आर पी अहिरवार ने संपदा अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को आईडीए से रिसीव कर दिया। उन्हें निर्वाचन शाखा में अटैच किया है। वहीं भू अर्जन अधिकारी  सुदीप मीणा को संपदा शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

Written by XT Correspondent