November 22, 2024

क्राईम ब्रांच ने मारा छापा, गिरफ्त में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला सरगना,बिहार से आया ओर बनाया गिरोह, 4 सौ से की धोखाधड़ी।

 

एक्सपोज़ टुडे।

भोपाल क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज  में सरकारी नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला सरगना,तीन से पांच लाख रु.में देता था नियुक्ति पत्र। क्राइम ब्रांच ने छापा मार कर किया भांडा फोड़। मुखबिर से सूचना मिली की कोटरा सुल्तानाबाद कमला नगर भोपाल में स्थित पाण्डेय बॉयज होस्टल को चलाने वाला आशू कुमार लोगों से नौकरी लगाने क नाम पर फर्जी सील सान वाले दस्तावेज तैयार करके लोगों से पैसा लेकर धोखाधडी का काम करता है । पाण्डेय बयज होस्टल के आफिस में फर्जी दस्तावेज रखे हैं की सूचना पर मौके पर पहुचे सूचना सही पायी गयी । सूचना पर से अप.क्रमांक 85/22 धारा 420,467,468,471,472 भा..वि.का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस इन्वेस्टीगेशन में खुलासा हुआ आरोपी ने मुजफ्फरपुर (बिहार) से आकर तैयार किया गिरोह। आरोपी भोलेभाले लोगो को नौकरी का झासा व लालच देकर करते थे ठगी । 400 से अधिक व्यक्तियो की मिली सूची अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया म प्र. के फर्जी लेटर हेड पर विभिन्न पदों की नियुक्ति संबंधी बनाता था फर्जी आदेश आरोपी के कब्जे से पुलिस ने जप्त किये विभिन्न पदो के आदेश, नियुक्ति पत्र एवं साक्षात्कार हेतु दिये गये पत्र।

 मामले की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिसउपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंहचौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल सिंहकुशवाहा के दिशा निर्देशन में क्राइमब्रांच की टीम द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर नियुक्ति करने वाले पर कार्यवाही करने हेतु टीम का गठन किया गया आरोपी आशु कुमार पिता प्रभाकर कुमार सिंह उम्र 28 साल निवासी मकान नं 10 पांडे बायज होस्टल कोटरा सुल्तानाबाद कमला नगर भोपाल मिला जिसे घटना के संबंध में बारीकी  से पूछताछ किया जिसने स्वयं के कम्प्यूटर सिस्टम से फर्जी तरीके से लेटर हेड तैयार कर लोगो से फैसे लेकर फर्जी नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी आदेश बनाकर देने के नाम पर लोगो से पैसे लेना स्वीकार किया । आरोपी से घटना स्थल से जिसके आफिस दौरान आशू कुमार के आफिस से अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया म प्र. के लेटर हेड पर विभिन्न पदों की नियुक्ति संबंधी आदेशसाक्षात्कार हेतु उपस्थित होने के पत्रनियुक्ति प्रमाण पत्रफर्जी आई कार्ड्सजिनमें अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया म प्र. की सील लगी हुई सीलें 02 रजिस्टर व एक कंप्यूटर से निकल प्रिंट की सूची,  02 डेस्कटाप कंप्यूटरमिले । पूछताछ जारी हैं और भी बड़े मामलो का खुलासा होने की संभावना हैं । 

तरीकाबारदात – शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में पियुन पद, लोवर ग्रेड क्लर्क के पद, ड्रायवर पद, लाइब्रेयिन पद, सफाई कर्मी पद, लेब अटेंडेंट के पद, हेतु चयनित उम्मीदवार  के लिए फर्जी नियुक्ति आदेशसाक्षात्कार हेतु पत्र एवं नियुक्त प्रमाण पत्र बनाकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के नाम से लोगो के साथ ठगी करता था । आरोपियो द्वारा निम्न पदो पर नियुक्ति का आश्वासन दिया जाता था-

1

UPPER GRADE CLERK

2

LOWER GRADE CLERK

3

PEON

4

PEON (SAMVIDA)

5

PHARMACIST

6

STAFF NURSE

7

SAHAYAK SAANKHIYIKI ADHIKARI

8

COMPUTER OPERATOR

9

DRIVER (SAMVIDA)

10

EMERGENCY MEDICAL OFFICER

11

LIBRARIAN (SAMIDA)

12

LAB ATTENDENT

13

LAB TECHINICIAN

14

HEALTH INSPECTOR

15

TECHNICAL ASSISTANT

16

MEDICAL SOCIAL WORKER

17

MALE NURSE

18

DENTAL TECHINICIAN

19

DRIVER

20

SAANKHIYIKI ADHIKARI

21

REFRESHNIST

22

E.C.G.TECHINICIAN

23

STAFF NURSE

24

HOSTEL ADHIKARI

25

CHIKITSHA ABHILEKHA ADHIKARI(M.R.O.)

26

SUB RAJISTAR

27

PHYSIOTHERAPIST

28

O.T. TECHINICIAN

29

FOOD INSPECTOR

30

DISECTION HALL ATTENDER

31

E.C.G.TECHINICIAN

32

ASSISTANT STATICAL OFICER

 

आरोपी के निम्न व्यवसाय एवं प्रतिष्ठान की जानकारी मिली 

1

SINGH CATTERS

PANDEY BOYS HOSTEL

3.

HOTEL SINGH VILLA

4.

SINGH EDUCATION AND SOCIAL WELFARE SOCIETY

5.

SINGH CONSTRUCTION

6.

ANMOL RAAG (HINDI MANSIK PATRIKA)

7.

SINGH INTERPRISES

Written by XT Correspondent