April 13, 2025

अग्निकांड के आरोपी की थाने के बाहर युवती ने की पिटाई, पुलिस ने बचाया।

एक्सपोज़ टुडे।

स्वर्णबाग कालोनी में हुए अग्निकांड के आरोपित संजय उर्फ शुभम दीक्षित को विजय नगर थाना पुलिस रविवार को हॉस्पिटल से थाने ले गई। जिस युवती के एकतरफा प्यार में संजय ने यह अग्निकांड किया, उस युवती की बहन ने थाने में पुलिस के सामने ही आरोपित की पिटाई कर दी। वहज़्यादा मार नहीं सकी क्योंकि पुलिस उसे बचाकर ले गई।

विजय नगर थाना पुलिस जब आरोपित को एमवाय अस्पताल ले जाने के लिए थाने से निकाल रही थी, इसी दौरान युवती की बहन ने पुलिस कस्टडी में ही आरोपित को चांटा जड़ दिया। उसने कहा कि तुझे यह सब करके क्या मिला। तुझे तो फांसी होनी चाहिए। इसके बाद पुलिस आरोपित को बचाकर गाड़ी में बैठकर अस्पताल ले गई। मालूम हो कि इस अग्निकांड में सात लोगों की मौत हो गई थी।

Written by XT Correspondent