एक्सपोज़ टुडे,नई दिल्ली।
भारत सरकार ने वर्ष 20-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। विभाग ने बुधवार को कहा कि नए आइटीआर पोर्टल पर कुछ तकनीकी मुद्दों का समाधान किया गया है और वित्त वर्ष 20-21 के लिए अब तक 1.19 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। पोर्टल पर करदाताओं की गतिविधियों की जानकारी देते हुए आयकर विभाग ने कहा कि 7 सितंबर तक 8.83 का विशिष्ट करदाताओं ने पोर्टल पर लॉगिन किया।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड CBDT ने कहा नई ई फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in की शुरुआत 7 जून को हुई। शुरुआत में करदाताओं ने तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें की। CBDT के बयान के अनुसार वित्त मंत्रालय लगातार इंफोसिस के साथ मुद्दों के समाधान पर नजर रखे हुए हैं। पोर्टल विकसित करने का ठेका 2019 में इंफोसिस को दिया गया था।