November 23, 2024

प्रदेश सरकार की मेहनत सफल हुई, बोरिंग के गड्ढे में फंसे 5 साल के दीपेन्द्र को सुरक्षित बाहर निकाला।

एक्सपोज़ टुडे।
मध्य प्रदेश शासन और छतरपुर के नारायणपुरा (छतरपुर) में पाँच साल के दीपेन्द्र यादव पुत्र अखिलेश यादव खेलते हुए लगभग ३० फ़ीट नीचे बोरिंग के गड्ढे में फँस गया था। उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है। दीपेन्द्र के नीचे गिरते ही एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी होम डॉ राजेश राजौरा के निर्देश पर टीमें सक्रिय हुई। गृह विभाग से हर गतिविधि पर नज़र रखते हुए सतत मॉनिटरिंग चलती रही।

मौक़े पर कलेक्टर, एसपी, एसडीईआरएफ, पुलिस होमगार्ड डॉक्टरों की टीम मौक़े पर बचाव कार्य में लगी रही। JCB मशीनें, ऑक्सिजन cylinders. इमर्जन्सी लाइट्स की व्यवस्था की गयी। बोर में प्रशासन ने कैमरा भी लगाया। SDERF ग्वालियर. जबलपुर और सागर की टीमें रवाना हो गयी हैं। दोपहर क़रीब 4 बजे लखनऊ से 27 जवानों की NDRF टीम रवाना हो गयी थी ।बचाव कार्य में आर्मी की यूनिट भी बुलाई गयी २ अधिकारी, २ JCO और २३ जवान पहुँच गए। अब दीपेन्द्र को सुरक्षित निकाल कर हॉस्पिटल भेजा गया है।

Written by XT Correspondent