एक्सपोज़ टुडे।
रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और . जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी की मां रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया है।
श्रीमती जोगी इंदौर के गवर्नमेंट एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्रोफ़ेसर रही है।।
बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा, मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है. आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी. उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया. मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था, किंतु अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा हूं।
कल का पामगढ़ और जैजैपुर में सदस्यता महाअभियान का कार्यक्रम मेरे स्थान पर मेरी पत्नी डॉ ऋचा जोगी पूर्ण करेंगी. मम्मी डॉ श्रीमती रेणु जोगी के स्वास्थ लाभ के लिए आप प्रार्थना अवश्य करें.