November 24, 2024

मैरिज गार्डन से लाखों की ज्वैलरी चुराने वाले हाई प्रोफ़ाइल बदमाश को टीआई की टीम ने 24 घंटे में धर दबोचा।

 

एक्सपोज़ टुडे।

थाना तेज़ाजी नगर पर सारिका पति जितेन्द्र जैन निवासी 23 सूर्यदेव नगर एयरपोर्ट रोड इंदौर ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश स्काई लाईन रिसोर्ट , बायपास रोड अनुराधानगर इंदौर में शादी प्रोग्राम के दौरान होटल के दरवाजे का ताला तोडकर गोल्ड डायमंड का नेकलेस व ईयर रिंग आदि आभूषण चुरा कर ले गया है ।टीआई तेजाजी नगर आर डी कानवा ने फरियादी की शिकायत पर जांच करा कर  अपराध.741 / 2021 धारा 457,380 भादवि के तहत एफ़आइआर दर्ज कर ली। । 

थाना प्रभारी कानवा ने आरोपी को गिरफ़्तार कर ज्वैलरी ज़ब्त करने के लिए टीम का गठन किया। घटना  स्थल स्काई लाईन रिसोर्ट पहुंचकर आसपास बदमाशों की तलाश की तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक करते एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया । जो पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दिखाया गया तथा जिन्होने फुटेज में दिखाई दे रहे युवक की पहचान भोला दुबे निवासी मोरोद फाटे इंदौर के रुप में की । पुलिस टीम द्वारा तत्काल बदमाश के घर पहुंचकर बदमाश भोला दुबे पिता दयाशंकर दुबे उम्र 24 साल निवासी मोरोद फाटा इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से एक गोल्ड सोने का आभूषण व ईयर रिंग तथा आर्टिफिशयल डायमंड करीबन 1,80,000 रुपये का सेट बरामद किया गया है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी के थाना क्षेत्र की अन्य चोरी के मामलों में पूछताछ जारी है ।

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर . डी . कानवा , उप निरी अमृतलाल गवरी उनि गजानंद एक्कल , आर . केसी शर्मा आर . गोविन्दा , आर . नेपाल तिवारी आर . अंकित भदौरिया , आर . नारायण तथा आर . सौरभ शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।

Written by XT Correspondent