November 21, 2024

पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक दंगा फैलाने वाले मैसेज चलाने वालों को किया गिरफ़्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक साम्प्रदायिकता फैलाने वाला मैसेज चलाने वालों पर मध्य प्रदेश पुलिस की इंटेलिजेंस विंग सतत निगाह रख रही है। भोपाल में डिप्टी कमिश्नर पुलिस इंटेलिजेंस के ऑफिस में तैनात इंटरनेट मीडिया लैब का स्टॉफ 24 घंटे में क़रीब 2 सौ वाटस एप्प मैसेज पढ़ रहे हैं। इसके बाद सायबर क्राइम की टीम आपत्तिजनक  मैसेज चलाने वालों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इंटेलिजेंस विंग वाट्सएप , इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर निगाह रखे है। इस तरह तमाम ग्रुप पर चल रहें मैसेज की मॉनिटरिंग भी हर दिन की जा रही है। कहीं से भी साम्प्रदायिकता वाला मैसेज आते ही पुलिस मैसेज करने वाले को ट्रेस कर पूछताछ कर रही है। थाना हनुमानगंज और अशोका गार्डन थाने पर दो आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले सामने आए हैं। 

मैसेज के आधार पर हुई एफ़आइआर दर्ज
हनुमानगंज क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति रामेश्वर शाक्य ने पुलिस को शिकायत कर कह की वकील अहमद नाम के व्यक्ति ने एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाला है। लगभग दो मिनट के इस वीडियो में भड़काऊ बातें करते हुए सड़क पर उतरने की बात कही है। इस मैसेज से शहर में तनाव फैलने की आशंका है । शिकायत पर पुलिस ने मक़बरा के पास किराये के घर लेकर रहने वाले वकील अहमद को गिरफ़्तार कर लिया है। वह ग्राम सिनोटी पठारी जिला विदिशा का रहने वाला है।

इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक कंटेंट डाला फिर हुआ गिरफ़्तार अशोक गार्डन थाना पुलिस को अमीन हुसैन नाम के व्यक्ति ने शिकायत करते हुए बताया था की आरोपी आपत्तिजनक हारें लिख रहा है। उसे भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।

Written by XT Correspondent