April 13, 2025

मजिस्ट्रेट ने शादी रचाई, हंगामा करने पहुंचे लोग,मौक़े पर पहुंची पुलिस।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर में हाई प्रोफ़ाइल ड्रामा हुआ। शादी शुदा कपल को घर आना पड़ गया महंगा। हंगामे का कारण यह है की दुल्हा वर्ग विशेष से हैं और दुल्हन हिंदू है। दोनों ही मजिस्ट्रेट है।
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने इस शादी का कर दिया विरोध। दोनो पति पत्नी पूर्वी क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले अपने माता पिता से मिलने के लिए पहुंचे थे। वहाँ पर मजिस्ट्रेट कपल का विरोध करने पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी आ गए। पुलिस को सूचना मिलने पर भारी पुलिस फ़ोर्स भी जा पहुंचा । दोनों मजिस्ट्रेट रीवा ज़िले के सिरमौर में पदस्थ हैं। इससे पहले खरगोन ज़िले में पदस्थ थे लेकिन वहाँ हुए साम्प्रदायिक तनाव के बाद दोनों ने हाईकोर्ट से रिक्वेस्ट कर अपना ट्रांसफ़र करा लिया। पुलिस ने मामला शांत करा दिया ।

Written by XT Correspondent