एक्सपोज़ टुडे।
राजधानी भोपाल में थाने के पुलिसकर्मियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बता कर सोना चाँदी के एक व्यापारी को पिस्टल दिखा कर अपहरण कर लिया, फिर उसे हवाला के मामले में फँसाने की धमकी देकर लाखों रूपए ऐंठ लिए। पीड़ित व्यापारी जब इन पुलिसकर्मियों के चंगुल से निकला तो उसने डीजीपी और गृह मंत्री को शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने दोनों पुलिसकर्मियों पर एफ़आइआर दर्ज करा दी।
माँ पार्वती नगर कोलार निवासी सोना चाँदी व्यापारी गौरव जैन मंगलवार दोपहर 3 बजे घर लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी को एक कार ने ओवर टेक कर रोक लिया। कार में से कोलार थाने के कांस्टेबल रोहित श्रीवास्तव और देवेन्द्र शर्मा उतरे इनके साथ दो और लोग भी थे।फ़िल्मी स्टाइल में रिवाल्वर तान कर हाथ उपर कराए और कार में बैठने का कहा।जब गौरव ने पूछा क्या बात है तो यह लोग बोले हम क्राइम ब्रांच से हैं तुम्हारा गिरफ़्तारी वारंट है 5 माह तक ज़मानत नहीं होगी।
गौरव ने कहा थाने ले जा रहे हो तो तो पुलिसकर्मी बोले 10 लाख रूपए देकर मामला रफ़ा दफ़ा कर लो। इतना बोल कर गाड़ी कालिया सोत डेम की तरफ़ ले जाने लगे। जब गौरव नहीं माना तो कार में ही उससे इन पुलिसकर्मियों ने लात घूँसों से मारपीट कर दी फिर पिस्टल दिखा कर जान से मारने की धमकी देने लगे डरे हुए व्यापारी गौरव ने 5 लाख रूपया देने की हामी भर दी।
रूपए देने के बाद डीजीपी और गृह मंत्री को शिकायत
पीड़ित व्यापारी गौरव ने पुलिसकर्मियों को रूपए दिए फिर डीजीपी और गृह मंत्री को शिकायत कर दी। शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने डीसीपी विजय खत्री को जाँच के निर्देश दिए। जांच में दोनो पुलिसकर्मियों की भूमिका सामने आ गई।
सस्पेंड कर कोलार थाने में एफ़आइआर दर्ज
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर इनके खिलाफ कोलार थाने में क्राइम नंबर 128/2023 धारा 170,342,384,323,506,34 अवैध वसूली अड़ी बाज़ी समेत विभिन्न धाराओं में एफ़आइआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर एफ़आइआर दर्ज करा दी
कोलार थाने पर पदस्थ दो कांस्टेबल के खिलाफ गंभीर शिकायत सामने आई दोनों को सस्पेंड कर दिया है। इन पर एफ़आइआर भी दर्ज कर ली गई है।
मकरंद देउसकर, पुलिस कमिश्नर भोपाल