April 3, 2025

मंत्री ने कलेक्टर को लगाया फ़ोन कहा मौक़े पर आएं, मंत्री की शिकायत पर एक कर्मचारी सस्पेंड।

एक्सपोज़ टुडे,देवास।
मध्यप्रदेश में खाद की मांग को लेकर देवास रोड पर किसान सड़क पर थे. इसी बीच प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल सलकनपुर जा रहे थे। भीड़ देखकर मंत्री ने काफिला रोका और किसानों की बात सुनी और ऑन द स्पॉट देवास कलेक्टर को फोन मिला कर किसानों को खाद देने के निर्देश दे दिया. दरअसल खातेगांव तहसील के ग्राम अजनास सोसाइटी में खाद की कालाबाजारी ( black marketing ) और लेटलतीफी के कारण आक्रोशित किसान कृषि मंत्री कमल पटेल के  सामने आए और अपनी बात रखी।

मंत्री ने दिए दोषी को सस्पेंड करने के निर्देश
किसानों ने अपनी समस्या बताई कि खाद उपलब्ध होने के बाद भी खाद नहीं दिया जा रहा है. आधी रात को कालाबाजारी कर दलालों को बेचा जा रहा है. उसके बाद कृषि मंत्री पटेल ने किसानो के बीच पहुँचे और तत्काल कलेक्टर देवास, एसडीएम को निर्देशित किया और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर  समिति सेवक सुरेश केवट को कार्रवाई कर निलंबित करने के आदेश दिए.

कलेक्टर को आदेश दिया कि मौके पर आकर खाद बटवाये
कृषि मंत्री ने इसी विषय पर कार्रवाई कर SDM, कलेक्टर को आदेश दिया कि मौके पर आकर खाद बटवाये. और इस दौरान वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी की जाए।

Written by XT Correspondent