September 23, 2024

नगर निगम ने बहुचर्चित साकेत चौराहे से रिंग रोड तक जुड़ने वाली सड़क का अतिक्रमण हटवाया।

एक्सपोज़ टुडे। 
बहुचर्चित साकेत चौराहे से रिंग रोड तक जुड़ने वाली 12 मीटर मास्टर प्लान की रोड में बाधक मकान एवं बाउंड्री वॉल को हटाने की कार्रवाई शुरू। मास्टर प्लान की सड़क होने के बावजूद कई सालों से इस सड़क पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर सड़क का रास्ता रोका हुआ था। रास्ते के नाम पर एक संकरी गली ही थी जिसमें से एक बार में एक वाहन ही निकल सकता था। यहाँ से कुछ दूरी पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का भी घर है।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश एवं निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में साकेत चौराहे से रिंग रोड तक जुड़ने वाली 12 मीटर मास्टर प्लान की रोड में बाधक मकान एवं बाउंड्री वॉल को हटाने की कार्रवाई की गई! कार्रवाई के दौरान महिदपुरवाला, सुरेश पाटीदार, अशोक डागा, विष्णु भैया, माधुरी शुक्ला, 219 220 टेलीफोन नगर की बाउंड्री वॉल एवं अशोक डागा तथा 200 टेलीफोन नगर का *2 पोकलेन 5 जेसीबी मशीन के साथ ही 100 से अधिक रिमूवल स्टाफ* द्वारा मकान हटाने की कार्रवाई की गई।
पलासिया चौराहा से सीधे रिंग रोड तक नागरिक पहुंच सकेंगे इस नई रोड से नागरिकों को आवागमन मैं सुविधा होगी तथा पहले नागरिकों को साकेत से बंगाली चौराहे या खजराना चौराहा रिंग रोड के लिए जाना पड़ता था आप सीधे ही रिंग रोड पर नागरिक पहुंच सकेंगे।
Written by XT Correspondent