Xpose Today News
मध्यप्रदेश में अगले माह यानि जून में बड़ा फेरबदल हो सकता है। 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है। यह जानकारी सूत्र सूचना द्वारा मिल रही है। वर्तमान चीफ़ सेक्रेटरी वीरा राणा के स्थान पर प्रदेश सरकार चीफ़ सेक्रेटरी के पद पर वर्तमान एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी डॉ राजेश राजौरा को नियुक्त कर सकती है। डॉ राजौरा एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी होम भी रह चुके हैं। इसके अलावा जब वह कृषि विभाग में थे तब मध्यप्रदेश के 5 बार कृषि के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया था। राजौरा वर्तमान में एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी एनवीडीए के पद पर है। राजौरा 2027 में रिटायर होंगे।
इसी तरह मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उनकी रवानगी संभव है। डीजीपी के लिए सीनियर आईपीएस जी पी सिंह का नाम सामने आ रहा है। आईपीएस जी पी सिंह वर्तमान में एडिशनल डीजी जेल के पद पर हैं।
यह हमारी सूत्र सूचना के आधार पर मिली सूचना के अनुसार है इसे हमने आप तक पहुँचाया। इसमें फेरबदल भी संभव है।