एक्सपोज़ टुडे।
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र के डोंगरगांव में यात्री बस के अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। इसमें क़रीब 15 लोगों की मौक़े पर मौत हो गई। बस में सवार अब 15 शवों को बाहर निकाला गया है। दुर्घटना में 30 घायल नागरिकों को इलाज के लिये खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के तुरंत बाद कलेक्टर शिवराज वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह की टीम मौके पर पहुंची।।राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना में अपनी जान गवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 4-4 लाख, गंभीर घायलों को 50-50 हज़ार और सामान्य घायलों को 25-25 हज़ार की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं।